दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर रायपुर में भी लागू होगा पुलिस कमिश्नर प्रणाली, उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक सम्पन्न..
राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। रविवार को इस विषय पर गठित उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीजी प्रदीप गुप्ता ने की। इसमें अन्य राज्यों की कमिश्नरी व्यवस्था का अध्ययन कर रायपुर के लिए उपयुक्त मॉडल तैयार करने पर मंथन हुआ।