शेयर करें...
रायपुर// नारि शसक्तिकरण पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान फ़िल्म के विषय मे विभिन्न मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई।
आपको बता दें कि सिद्धेस्वरम मूवीज, सतीश प्रोडक्शनएक्स और 24 फ्रेम्स के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फ़िल्म वैदेही का निर्माण किया गया है। जिसे 9 जून से प्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस दौरान फ़िल्म को देखने दर्शको की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी थी। सबने फ़िल्म को पसंद किया और सराहना भी किया। मगर राजनीति करते हुए वैदेही को 1 हफ्ते में ही सभी सिनेमाघरों से उतार कर हिंदी फिल्म आदिपुरुष लगाया गया जो कि विवादों के घेरे में रहा और 1 हफ्ता भी नही चल पाया। चूंकि वैदेही नारी शसक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है इसलिए निर्माता के आग्रह पर महिला बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया और पद्मश्री फुलबासन देवी ने भी फ़िल्म को देखा और पसंद करते हुए सराहना किया। बावजूद इसके फ़िल्म के साथ राजनीतिकरण समझ से परे है।
वैदेही के डायरेक्टर गंगासागर पंडा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि फ़िल्म वैदेही को दुबारा रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है। हम जल्द ही तारीख की भी घोषणा करेंगे। आज हमने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात किया और उनको एक बार वैदेही देखने का आग्रह किया है। इसी के साथ ही फ़िल्म से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा किया। इस दौरान फ़िल्म वैदेही के डायरेक्टर गंगासागर पंडा, निर्माता चंद्रकला पटेल, सह-निर्माता सतीश जादवानी, अभिनेता एवरग्रीन विशाल, अभिनेता रवि साहू सहित दुर्ग से पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य रामकली यादव, जिला सचिव विकास यादव, शीतल यादव उपस्थित रहे।
Owner/Publisher/Editor