मितानीन ने जहर खाकर किया आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

कोरबा/ किसी दूसरे मामले में गांव में बुलाई गई बैठक में दो ग्रामीण ने मितानीन पर मनमानी कर गर्भवती को अस्पताल छोड़कर आने का आरोप लगाया। मितानीन ने इससे परेशान होकर जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परसाखोला की है, जहां निवासरत अर्जुन सिंह राठिया की पत्नी रामायण बाई गांव में मितानीन है. कुछ दिन पहले रामायण बाई गांव की एक गर्भवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गई थी, जहां अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह गांव लौट गई थी। एक युवक ने दूसरे जगह से युवती को साथ लेकर आने के मामले में गांव में बैठक बुलाई थी, जिसमें मितानीन रामायण बाई शामिल हुई।

Scroll to Top