राजश्री गुटखा फेक्ट्री के बाहर मजदूरों का हंगामा, पैसे मांगने पर खाना मिलना भी हो गया बंद, ठेकेदार ने की मारपीट..

शेयर करें...

बिलासपुर/बिलासपुर में सिरगिट्टी स्थित राजश्री गुटखा फैक्ट्री के बाहर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है। नाराज मजदूरों का कहना है कि नहीं उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं मिला है और ना ही इन्हें अब खाने को दिया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान यह अपने घर नहीं जा पाए हैं, और पैसे मांगने पर ठेकेदार ने उनसे मारपीट भी की है। फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

करोड़ों कमाने वाली राजश्री गुटखा फैक्ट्री के बाहर मजदूरों को यू प्रदर्शन करना पड़ रहा है क्योंकि इन्हें 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। और ना ही अब इन्हें खाने को मिल रहा है । लॉक डाउन के दौरान ये सब फैक्ट्री में ही फंसे रह गए। इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार और फैक्टरी के मालिक ने इनसे काम तो करा लिया लेकिन पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पैसे मांगे तो ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट भी की है। इस बात से नाराज तकरीबन 150 मजदूरों ने काम बंद कर दिया और फैक्ट्री के बाहर आकर प्रदर्शन किया । इसकी सूचना लोकल पुलिस को मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस बीच मजदूरों को भरोसा दिलाया गया कि उनके वेतन मिल जाएंगे और खाने के लिए भोजन की भी जल्द व्यवस्था हो जाएगी। इन्हीं नाराज प्रदर्शनकारियों में से एक मजदूर श्रवण कुमार ने हमें बताया कि, किस तरह से फैक्ट्री के ठेकेदार और मालिक ने उनके साथ धोखा किया है । और इस वैश्विक महामारी के दौरान उन्हें घर जाने को नहीं मिल रहा है । उल्टे अपने कमाई का पैसा मांगने पर उनके साथ मारपीट और हिंसा की जाती है।

Scroll to Top