रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण एवं उनके स्पेयर पाट्र्स की विभिन्न दुकानों को मिली अनुमति, देखिये दुकानों की सूचि…

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा रायगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण एवं उनके स्पेयर पाट्र्स तथा उनके मरम्मत संबंधी संस्थानों को विकासखण्डवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने हेतु विभिन्न शर्तो के अधीन अनुमति प्रदान की है। आदेश के अनुसार रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण एवं उनके स्पेयर पाट्र्स की दुकानें जिनमें कृषि उपकरणों में सभी प्रकार के ट्रेक्टर, पावर ट्रिलर कम्बाईन हार्बेस्टर एवं अन्य सभी कृषि उपकरण जो कृषि कार्यों में उपयोग में लाये जाते है शामिल हैं।

आदेश में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जारी किये गए सुरक्षात्मक उपायों के अनिवार्यत: पालन करने के निर्देश भी शामिल है। जिसके तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक समय में एक ही कृषक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। प्रतिष्ठान को सेनेटाईज किया जाए, दुकान के बाहर साबुन एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक क्रेता हाथ धोने के उपरांत ही दुकान में प्रवेश कर सकते है। व्यवसायिक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ग्राहक व व्यवसायी तथा उपस्थित सभी व्यक्ति मॉस्क लगाकर ही सेवा व लेनदेन करेंगे।

अनुमति प्राप्त संस्थान

विकासखण्ड रायगढ़

  • बंसल कृषि केन्द्र चक्रधर नगर रायगढ़
  • गोयल फर्टिलाईजर जूटमिल रोड रायगढ़
  • मांगेराम रामकुमार जूटमिल रोड रायगढ़
  • दिलीप कृषि केन्द्र नंदेली
  • न्यू कृषि वेदान्ता जूटमिल रोड रायगढ़
  • किसान इंटरप्राईजेस जूटमिल रोड रायगढ़

विकासखण्ड खरसिया

  • संतोष टे्रडर्स खरसिया
  • हरिराम सुुल्तानिया खरसिया
  • गबेल कृषि केन्द्र गोरपार
  • बालाजी ट्रेडर्स खरसिया
  • किसान कृषि केन्द्र मदनपुर

विकासखण्ड धरमजयगढ़

  • अंतर्गत गबेल कृषि केन्द्र हाटी
  • चौधरी कृषि केन्द्र धरमजयगढ़
  • राय कृषि सेवा केन्द्र कापू
  • गांधी कृषि केन्द्र धरमजयगढ़
  • मंडल कृषि केन्द्र धरमजयगढ़

विकासखण्ड लैलूंगा

  • प्रगति कृषि केन्द्र लैलूंगा
  • संदीप टे्रडर्स लैलूंगा
  • तोलगे कृषि सेवा केन्द्र तोलगे

विकासखण्ड घरघोड़ा

  • पण्डा बीज भण्डार घरघोड़ा
  • पटेल कृषि केन्द्र नवापारा टेण्डा
  • ठाकुर कृषि सेवा केन्द्र घरघोड़ा

विकासखण्ड तमनार

  • संजू कृषि केन्द्र तमनार
  • गुप्ता कृषि केन्द्र बरभंठा चौक गोढ़ी
  • सुमित्रा कृषि केन्द्र मीलूपारा

विकासखण्ड पुसौर

  • ओम कृषि केन्द्र बोरोडीपा
  • प्रकाश टे्रडर्स पुसौर

विकासखण्ड बरमकेला

  • हनि टे्रडिंग कंपनी बरमकेला
  • राजेश कुमार अग्रवाल बरमकेला
  • नायक कृषि केन्द्र बरमकेला
  • अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र सरिया
  • पटेल कृषि सेवा केन्द्र सरिया

विकासखण्ड सारंगढ़

  • नंदकिशोर अग्रवाल सारंगढ़
  • कृषक सेवा केन्द्र सारंगढ़
  • अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र सारंगढ़
  • मकरू बीज भण्डार सारंगढ़


कृषि यंत्र विक्रेता में

  • महिन्द्रा टे्रक्टर एजेंसी रायगढ़
  • स्वराज टे्रक्टर एजेंसी बाईपास रोड रायगढ़
  • बोतल्दा मोटर (आयशर टे्रक्टर एजेंसी)बाईपास रोड रायगढ़ (कोसमनारा)
  • जॉन डियर एजेंसी बाईपास रोड रायगढ़
  • मेसी फार्गुसन एजेंसी जगतपुर रोड रायगढ़
  • कोवोटा टे्रक्टर एजेंसी छातामुड़ा चौक रायगढ़
  • मित्तल एग्रीकल्चर रायगढ़़
  • दिनेश इलेक्ट्रीकल कोतरारोड रायगढ़
  • मित्तल टे्रडर्स कार्मेल स्कूल रोड़ रायगढ़
  • आशाराम इलेक्ट्रीकल अपोजिट कार्मेल स्कूल रोड रायगढ़
  • बंसल टे्रडिंग मेन हास्पीटल रायगढ़
  • जनरल टे्रडिंग कंपनी रायगढ़
  • मुकेश इलेक्ट्रीकल्स एवं गुप्ता इलेक्ट्रीकल्स धरमजयगढ़
  • आशा सेल्स बरमकेला

1 thought on “रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण एवं उनके स्पेयर पाट्र्स की विभिन्न दुकानों को मिली अनुमति, देखिये दुकानों की सूचि…”

  1. Pingback: कृषि से जुडी विभिन्न दुकानें खुलेंगी 11 बजे से शाम 5, दुकानों की सूचि में की गई तब्दीली… – RJ 24 NEWS

Comments are closed.

Scroll to Top