शेयर करें...
मुंगेली// अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने समस्त सतनामी समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली के तत्वधान में गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य सतनाम शोभायात्रा 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार को आयोजित किया गया है शोभायात्रा सतनामी समाज की आन बान शान जगतगुरु राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब और अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराज गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे राजागुरु धर्मगुरु बालदास साहेब द्वारा सतनाम ज्योति कलश स्थापना कर भव्य सतनाम शोभायात्रा प्रारंभ करेंगे जिसमें राजागुरु धर्मगुरु घोड़ा बग्गी मे सवार होकर नगर भ्रमण किया जाएगा साथ ही धुमाल अखाड़ा पंथी जन सैलाब के साथ समस्त मानव समाज को दिव्य अनुपम दर्शन आशीर्वाद प्रदान करेंगे दोपहर 3 बजे धर्ममंच पर धर्मगुरुओं का पर्दापण स्वागत एवं गुरु वाणी होगा संध्या 5 बजे अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा 10वीं 12वीं टॉपर मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा 1 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेंद्र रंगीला की प्रस्तुति होगा

शोभायात्रा रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ होकर दाऊपारा नंदी चौक सिंधी कॉलोनी नेहरू चौक पड़ाव चौक पुराना बस स्टैंड रेस्ट हाउस मैदान में शोभा यात्रा समापन होगा शोभायात्रा में सर्व समस्त राजमहंत जिला महंत ब्लॉकमहंत सेक्टरमहंत भंडारी साटीदार सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी ग्राम पदाधिकारी समस्त साधुसंत पंडित चौकहार पत्रकार मीडिया , गायक कलाकार पंथीदल अखाड़ादल समस्त गुरु सिपाहीगण समस्त समाज प्रमुखगण उपरोक्त सतनाम शोभायात्रा में आप सभी संत समाज एवं मानव समाज सादर आमंत्रित हैं
