शेयर करें...
डेस्क/ देशभर में आज इंटरनेशल लेबर-डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर CM भूपेश बघेल ने सभी मजदूरों को शुमकामनाएं दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि “आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस/ मई दिवस के अवसर पर मैं सभी श्रमवीरों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ एवं उनके सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। यह दिन श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं।”
बता दें कि प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन की खास बात यह है कि इस दिवस को पिछले 132 साल से मनाया जा रहा है। 1 मई को ही दुनियाभर के मजदूरों के अनिश्चित काम के घंटों को 8 घंटे में बदल दिया गया था। इस दिन को पूरी तरह से मजदूरों को समर्पित किया जाता है। मजदूर दिवस के दिन दुनिया के 80 से अधिक देशों में छुट्टी होती है। ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनके हक और उनकी एकता के समर्थन में मनाया जाता है। भारत में मजदूर दिवस की शुरूआत सबसे पहले चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई थी। भारत में लेबर डे को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, मई दिवस, कामगार दिन, इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे भी कहा जाता है। इस मौके पर देशभर से कई नेता और अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दी है। इस वक्त देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है।
Owner/Publisher/Editor