शेयर करें...
बिलासपुर/ कोटा विधानसभा अंतर्गत रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कार्यकर्ताओं से उपेक्षा का आरोप लगाया है। ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। कांग्रेसियों ने लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी।
Join WhatsApp Group
Click Here

इस मामले में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। बूथ से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। मुझे और कांग्रेस पार्टी को केवल बदनाम करने के लिए शिकायत की गई है।