नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग करने रायगढ़ पहुचे एक्टर अक्षय कुमार, स्थानीय कलाकार भी फिल्म में आएंगे नजर..

शेयर करें...

रायगढ़// अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार सुबह करीब 7 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। अपने चार्टर्ड प्लेन से वे जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे। उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग 4 दिनों तक रायगढ़ जिले में होनी है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। उन्हें जिंदल गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करेंगे। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अब हिंदी में इसका रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी। शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं की हैं।

शहर के होटल अंश में सह कलाकारों, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर समेत पूरे क्रू को रुकवाया गया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। एईपीएल ने इसके राइट्स लिए हैं। फिल्म में अक्षय और राधिका के साथ ही परेश रावल भी नजर आएंगे। परेश रावल मूल फिल्म में निभाई गई भूमिका में ही दिखेंगे।

अक्षय की अपकमिंग मूवी में आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे। उनकी फिल्म का नाम हिंदी में क्या होगा, अभी इसका पता नहीं है। फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। अपना हिस्सा शूट करने के लिए अक्षय कुमार शनिवार 15 अक्टूबर को यहां पहुंचे हैं। 4 दिनों तक वे छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। जानकारी मिली है कि वे शूटिंग के बाद राजधानी रायपुर आ सकते हैं। फिल्म निर्माण कंपनी ने कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू से 14-17 अक्टूबर तक 4 दिनों की शूटिंग की इजाजत मांगी थी।

सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित

रीमेक के निर्देशन की कमान भी मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही संभाल रही हैं। सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे।

स्थानीय कलाकार भी फिल्म में आएंगे नजर

इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों और आम लोगों को भी लिया गया है। शुक्रवार को इनके लिए एक रिहर्सल भी रखी गई थी। कई युवाओं का ऑडिशन भी हुआ था। मुख्य पात्र और पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। फिल्म में मुंबई के कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को भी रखा जाएगा।

Scroll to Top