अमेरिका में लिखी छत्तीसगढ़ी महतारी को समर्पित गीत छईयां भुईंया पर दुलौरिन बेटी आरु साहू देगी अपनी आवाज़.. 14 सितंबर को होगी रिलीज….

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित गीत “छईयां भुईंया” का गाना 14 सितंबर को यूट्यूब चैनल ‘आरु साहू’ पर रिलिज होगा। इस गीत को सात समंदर पार न्यूयार्क अमेरिका में रहने वाली छत्तीसगढ़ महतारी के लिए समर्पित व् छत्तीसगढ़ की मूल विभाश्री साहू ने अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ को समर्पित कर लिखी है जिसमे छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुसबू है।

Join WhatsApp Group Click Here

विभाश्री साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि इस गीत की लिए उन्होंने बहुत मेहनत किया है। ज्ञात हो कि विभाश्री साहू नाचा (नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ असोसिअन) संस्था से जुडी हुए है और यह उनकी पहली रचना है। वही इस गीत को छत्तीसगढ़ महतारी की दुलौरिन बेटी नन्ही गायिका ओजस्वी (आरु साहू) ने अपनी सूंदर आवाज़ से सजाया है और गाने को कम्पोज किया है कुलदीप सार्वा ने। गीत रिलीज होने के लिए बस कुछ ही दिन शेष रह गए है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ महतारी के रंग में रंगना चाहते है तो 14 सितंबर को यूट्यूब चैनल आरु साहू पर जरूर विजिट करें।

Scroll to Top