असुविधाओं के बीच खुशियां मनाता यह जोड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो को शेयर किया बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने..

शेयर करें...

रायपुर/ कहते है कि खुशियां समय और सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। इसी कथन को साबित किया है देश के एक प्रेमी जोड़े ने।

Join WhatsApp Group Click Here

सन 1986 में निर्मित फिल्म मुद्दत के गाने में थिरकता यह प्रेमी जोड़ा जीवन की सारी दुख, तकलीफ और गरीबी को भूल अपने आप को मिथुन चक्रवर्ती और जयाप्रदा की जोड़ी को सत्यार्थ चित्रित कर रहा है। प्यार हमारा अमर रहेगा, याद करेगा जहां इस गाने के बोल को जीवंत करने वाले इस प्रेमी जोड़ा का प्रेमी अपनी प्रेमिका को मुमताज से तुलना करते अपने प्रेम का इजहार कर रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते खूब वाहवाही बटोर रहा है, जिसको देखने के बाद किसी का भी मन खुशी से गदगद हो जा रहा और शायद यही वजह है कि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा भी इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करने से अपने आप को नहीं रोक पाए।

Scroll to Top