15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति गीत पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित…

शेयर करें...

कोरबा// राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) प्रदेश इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त 2020 को “देशभक्ति गीत ऑनलाइन प्रतियोगिता” आयोजित किया जा रहा हैं । इस प्रतियोगिता” में सम्मिलित होने के लिये प्रतिभागियों को 15 अगस्त को देशभक्ति पर आधारित गीत गाते हुए 3 मिनट से 5 मिनट की अवधि का शार्ट वीडियो भेजना हैं । गीत फिल्मी एवं गैर फिल्मी हो सकते हैं। गीत हिन्दी अथवा छत्तीसगढ़ी भाषा में भी हो सकता हैं। गीत की प्रस्तुति वाद्यों के साथ अथवा बिना वाद्यों के की जा सकती हैं । गीत करावके म्यूज़िक के साथ भी गाया जा सकता हैं । गाने के वीडियो के साथ प्रतिभागी का नाम , पता, मोबाइल नम्बर, किसी कार्यालय/विभाग/संस्था/ में कार्यरत है तो पद एवं कार्यालय/संस्था का नाम लिख कर अपने गाने के वीडियो क्लिप को छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के व्हाट्सअप नंबर – 81200-90331 , 91099-24181 पर दिनाँक 15 अगस्त 2020 को भेजना हैं। जिस प्रतिभागी के गाने की शार्ट वीडियो स्पेशल और यूनिक होगी, ऐसे पाँच गाने के वीडियो को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।

Scroll to Top