संस्कार भारती संगठन द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन..

शेयर करें...

कोरबा (पाली)/ प्रदेश संगठन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार संस्कार भारती इकाई पाली द्वारा भी इकाई स्तर पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता है आयोजन हुआ, जहां बच्चों से शोसल मीडिया के माध्यम से बच्चों से संपर्क करते हुए उनकी पेंटिंग प्राप्त की गई, ज्ञात हो कि प्रतियोगिता को उम्र के हिसाब से पांच अलग अलग वर्ग (ABCDE समूह) पर बांटा गया था पांचो वर्ग जिसमे देशभक्ति,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता,भारत का गौरव अभिनंदन जैसे कई अन्य विषय भी थे.

पाली इकाई को 42 पेंटिंग प्राप्त हुए है, जिसमे समूह A शिशु वर्ग में प्रथम खुशी प्रजापति, द्वितीय पीहू प्रजापति, तृतीय चंदन प्रजापति, समूह B बाल वर्ग में प्रथम आरती, द्वितीय काजल प्रजापति,तृतीय प्रत्युषा मिश्रा,पुष्यमित्र पांडेय ,समूह C किशोर वर्ग में प्रथम अनुपम कौशिक, द्वितीय हेमा प्रजापति, तृतीय स्वर्णा पांडेय, समूह D युवा वर्ग में प्रथम नेहा कौशिक, द्वितीय अखिल जाटव, तृतीय विंध्या दुबे, समूह E स्वतंत्र में प्रथम निखार देवांगन, द्वितीय भूमिका कौशिक, तृतीय कुश साहू रहे, इन सभी चयनित बच्चों की पेंटिंग प्रांत में होने वाले प्रतियोगिता के लिए किया गया है जहां पूरे प्रदेश से पेंटिंग आने के बाद इन्ही पेंटिंग में से प्रदेश स्तर पर उन्हें चयनित कर पुरुस्कृत किया जाएगा,

पाली इकाई द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रीति जायसवाल, मीना देवांगन, अनसुइया प्रजापति एवं दीपक शर्मा रहे एवं पूरे कार्यक्रम हेतु सीमा देवांगन को प्रभारी बनाया गया था.

Scroll to Top