शेयर करें...
रायगढ़// इस नवरात्रि सरिया नगर में प्रथम बार माता भजन का वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है। यह माता चंद्रहासिनी का भजन है जिसमे सरिया नगर के रामचंदी मंदिर और मां गोरा सिंह गुजरी पाली, गिरी पाली का बोरा सैनी, पुजारी वाली का भी वर्णन है। यह वीडियो एल्बम सरिया नगर के वृंदा प्रोडक्शन के द्वारा रिलीज किया गया है। जिसके गीतकार संगीतकार विकास स्वर्णकार है और इसको अपनी आवाज से सजाया है सरिया के उभरते कलाकार गायक अमित मिश्रा ने। यूट्यूब पर इस भजन के रिलीज होने के बाद से ही लोगो द्वारा इसे बेहद पसंद किया जा रहा है वहीं हजारो की संख्या में व्यूज़ भी आ रहे है। इस वीडियो को आप वृंदा प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
Join WhatsApp Group
Click Here
आप भी देखें माता का यह भजन..