शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर यशवंत कुमार ने विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास की स्वास्थ्य खराब होने एवं चिकित्सालय में जांच उपरांत उसकी मृत्यु होने पर जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दण्डाधिकारी जांच करने हेतु आदेश दिया है. उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह व्यक्ति 10 जून 2020 पूर्वान्ह 11 बजे तक 4 बिन्दुओं में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय रायगढ़ में उपस्थित होकर लिखित में या स्वयं उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कर सकते है.
आपको बता दे कि किरीतमाल, थाना भूपदेवपुर, जिला रायगढ़ के रहने वाला विचाराधीन बंदी हेमंत कुमार श्रीवास पिता कलपराम श्रीवास, उम्र-35 वर्ष, जो कि माननीय न्यायालय न्यायिब मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायगढ़ द्वारा जारी वारंटी के तहत 1 अप्रैल 2020 को जिला जेल रायगढ़ में प्रवष्टि हुआ था. उक्त बंदी एल्कोहलिक होने के कारण अचानक स्वास्थ्य खराब होने से 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 7.30 बजे उपचार हेतु जेल गार्ड अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया. जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात उपचार हेतु भर्ती किया गया था, उपचार के दौरान 3 अप्रैल 2020 को प्रात: 8.9 बजे हृदय गति रूकने से उसकी मृत्यु हो गई थी.
Owner/Publisher/Editor