लॉक डाउन निर्देशों का उल्लंघन करने पर रायगढ़ के दुकान संचालकों पर हुई कार्रवाई.. विकास डेयरी एवं रतीश ट्रेडिंग कम्पनी को किया गया सील..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर यशंवत कुमार के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम राजेन्द्र गुप्ता एवं एसडीएम यूगल किशोर उर्वशा ने आज रायगढ़ शहर के संजय कॉम्प्लेक्स, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, नटवर स्कूल, चक्रधर नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। जहां बिना मॉस्क पहने, सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने और सड़कों पर दुकान फैलाने पर दुकान संचालकों के ऊपर कुल 26800 की जुर्माना कार्यवाही की गई। वही 2 दुकान विकास डेयरी चक्रधर नगर एवं रतीश ट्रेडिंग कम्पनी स्टेशन रोड को सील किया गया एवं 5000-5000 रुपए का चालान किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी तरह बाम्बे सेल से 500, अंशु कपूर से 1000, सुरेश अग्रवाल से 100, खालसा स्टील से  500, मनीष इलेक्ट्रॉनिक से 1000, अतुल ट्रेडर्स से 1000, जयराज स्टोर से 5000, एमडीएल साहू फूट वेयर से 1000, अभिषेक से 500, उचित राम से 500, मेलोडिका इलेक्ट्रानिक से 1000, महेश इलेक्ट्रानिक से 1000, समिम से 200, संगम डिजाईनर से 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

इस मौके पर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह, तहसीलदार अरूण सोम, कोतवाली टीआई एस.एन. सिंह, जुटमिल टीआई अमित मिश्रा, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भुपेश सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजेश पांडेय, समस्त सफाई दरोगा नगर व निगम की टीम मौजूद रहे।

Scroll to Top