रेत माफिया अपने काले कारोबार में आड़े आने वालों के साथ मारपीट कर मुख्यमंत्री के दावों की धज्जियाँ उड़ा रहे : भाजपा..

शेयर करें...

प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होने से माफियाओं के ग़िरोह गुंडागर्दी करके अपना काला कारोबार बेखटके चला रहे हैं..

Join WhatsApp Group Click Here

सरकार इन तमाम माफियाओं को संरक्षण और विशेष सुविधाएँ देकर उनके दुस्साहस को बढ़ाने का काम कर रही है : उपासने..

रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने एक बार फिर रेत माफियाओं द्वारा एक जिला पंचायत सदस्य के साथ की गई निर्मम मारपीट को लेकर प्रदेश सरकार और क़ानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है। उपासने ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में ऐलान करते हैं कि प्रदेश में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दूसरी तरफ रेत माफिया अपने काले कारोबार में आड़े आने वालों के साथ मारपीट कर मुख्यमंत्री के दावों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। उपासने ने कहा कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में माफिया-आतंकराज फल-फूलकर जनप्रतिनिधियों की जान का दुश्मन बन गया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि अभी कुछ महीने पहले ही धमतरी ज़िला पंचायत के एक आदिवासी सदस्य खूबलाल ध्रुव पर रेत माफिया नागू चंद्राकर ने जानलेवा हमला किया था और अब फिर उसी धमतरी ज़िपं के एक और सदस्य गोविंद साहू को रेत माफियाओं द्वारा बेदम पीटे जाने का मामला प्रदेश सरकार के वज़ूद पर सवाल खड़ा कर रहा है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग तो प्रदेशभर में क़ानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती देकर अपराधों को अंजाम दे ही रहे हैं, अब रेत, शराब, ज़मीन आदि के काले कारोबार कर रहे माफिया सीधे जनप्रतिनिधियों पर हिंसक हमले करके अपना आतंकराज चला रहे हैं। उपासने ने कहा कि आदिवासी जिपं सदस्य ध्रुव पर हमला करने वाले नागू चंद्राकर को गिरफ़्तार करने में जिस तरह की आनाकानी की जाती रही और बाद में मेडिकल बोर्ड की सामान्य रिपोर्ट के बावज़ूद उसे राजधानी के मेकाहारा में अकारण भर्ती करके विशेष सुविधा दी जा रही है, उससे माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। उपासने ने कहा कि अब तो कांग्रेस के जिपं सदस्य साहू पर हमला करके माफियाओं ने सीधे मुख्यमंत्री बघेल के दावों की हवा निकाल दी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं और प्रदेश सरकार और उसकी मशीनरी उसे रोक पाने में विफल है। यदि कोई जनप्रतिनिधि इसे रोकने का साहस करता है तो रेत माफिया उनके साथ बर्बरता से पेश आ रहे हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल स्पष्ट करें कि ये घटनाएँ क्या बर्बर गुंडागर्दी की परिचायक नहीं हैं? क्या यह गुंडागर्दी सरकार के संरक्षण में चल रही है? श्री उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार का इन माफियाओं पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और माफियाओं के अलग-अलग ग़िरोह पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करके अपना काला कारोबार बेखटके चला रहे हैं। इस कारोबार को रोकने के नाम पर प्रशासन सिर्फ़ दिखावे की कार्रवाई करके प्रदेश को भरमाने में लगा है क्योंकि प्रशासन पर इन माफियाओं पर नकेल नहीं कसने के संकेत साफ शब्दों में दिए गए हैं। उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस दोहरे राजनीतिक चरित्र के चलते आज पूरा प्रदेश अशांत और असुरक्षित है, जनप्रतिनिधियों की जान साँसत में है, और सरकार इन माफियाओं को संरक्षण और विशेष सुविधाएँ देकर उनके दुस्साहस को बढ़ाने का काम कर रही है। यह प्रदेश सरकार के शर्मनाक चरित्र का भद्दा पक्ष है।

Scroll to Top