शेयर करें...
रायपुर/ मिर्ची 98.3 के सिटी के सवाल के इस संस्करण में मिर्ची ने पुरे प्रदेश से, कोरोना के बढ़ते मामलो को देख जनता के मन में उठे सवाल मंगाए और उसे स्वास्थ्य मंत्री से साझा किया तथा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंघदेव ने स्टेडियम में मैच से लेकर Oxygen तक और Beds से लेकर Covid 19 के खिलाफ शासन की रणनीति तक, जनता के सारे सवालो का खुलकर जवाब दिया और हालातो पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
Join WhatsApp Group
Click Here

जिसका प्रसारण इस रविवार, दिनांक 25 अप्रैल , 2021, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रायपुर में मिर्ची 98.3, दुर्ग-भिलाई में मिर्ची 91.9 और रायगढ़ में मिर्ची 91.1 पर किया जाएगा तथा चर्चा का पूरा वीडियो मिर्ची रायपुर के इंस्टाग्राम अकाउंट @mirchiraipur पर पोस्ट किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.