रायगढ़ : पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत सीईओ ने कछार में किया पौधा रोपण..

शेयर करें...

रायगढ़// विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज शासकीय प्राथमिक शाला कछार में जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने काजू का एक पौधा लगाया। इसी तरह राजीव गांधी शिक्षा मिशन के आर.के.देवांगन ने सीताफल, सभापति स्वच्छता स्थाई समिति जिला पंचायत रायगढ़ ने बेहरा का पौधा, दिलीप पटेल ने करंच का पौधा एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक-एक पौधा लगाया।

Join WhatsApp Group Click Here

आशीष रँगारी ने पौधे के उचित देखभाल हेतु ट्री गार्ड की व्यवस्था कराया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपँच पन्नम निराला, सचिव ईश्वरी चौधरी, शाला समिति अध्यक्ष गुलाब पटेल, इंदर पटेल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक तीर्थानन्द, सुरेश, गौरीशंकर, गजेंद्र, टीकम उपस्थित रहे। पौधों के लिए खाद, नया मिट्टी एवं गढ्डे की खुदाई संस्था के स्वीपर सनत बानी एवं घुरवा यादव जी ने श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया

Scroll to Top