महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर रायगढ़ सांसद ने दिया श्रद्धांजलि, मुंडा समाज के लोग रहे मौजूद..

शेयर करें...

जशपुर// आदिवासी नेता और रायगढ़ सांसद गोमती साय व मुंडा समाज से जिला पंचायत सदस्य रीना बरला ने महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन् किया और उनके बलिदान को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला पंचायत सदस्य रीना बरला ने कहा कि बिरसा मुंडा मात्र 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए थे। अंग्रेजों के द्वारा जेल में ही जहर देकर उन्हें मार दिया गया था। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

सांसद गोमती साय ने कहा कि यह भगवान बिरसा जी का उलगुलान ही है जो हर दिन, हर घड़ी हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने की शक्ति देता है। यह धरती आबा का अबुआ दिशोम अबुआ राज ही है जो देशवासियों को अपने सम्मान के लिए प्रेरित करता रहता है। जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले धरती आबा ने देश के लिए अपनी जान दे दी। उनका समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा..!!

Scroll to Top