शेयर करें...
रायपुर/ लॉकडाउन के बीच जीएसटी की टीम ने प्रदेश के चार जिलों में कोयला व्यवसायी के ठिकानों पर छापा मारा है. जीएसटी टीम ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और खरसिया के ठिकानों पर दबिश दी है. अभी जीएसटी की कार्रवाई चल रही है और टीम को बड़े पैमाने पर कर चोरी मिलने की खबर सामने आई है..
जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि फर्म में बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत पर जीएसटी की टीम छापेमार कार्रवाई की है. इंद्रमणि फर्म के रायपुर में तेलीबांधा के ऐश्वर्या चैंबर स्थित आफिस में 20-25 अफसरों की टीम ने दबिश दी है. बाकी जिन तीन जिलों में भी कार्रवाई चल रही है. वे सभी ठिकाने भी इंद्रमणि फर्म का ही है और कोयले का व्यवसायी है. जीएसटी के सभी बड़े अधिकारी चारों ठिकानों पर मौजूद है. जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.
वही जीएसटी के अधिकारियों का कहना कि रायपुर स्थित इंद्रमणि फर्म पर कार्रवाई चल रही है. जिसमे बड़े इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जांच में समय लगेगा, इसलिए जानकारी आने में भी देर लगेगी.
Owner/Publisher/Editor