प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को 4 मई से संचालित करने का आदेश जारी.. 33 फ़ीसदी कर्मचारियों की प्रतिदिन लगाई जाएगी ड्यूटी..

शेयर करें...

रायपुर. छत्तीसगढ़ के शासकीय कार्यालयों में 4 मई से सरकारी कामकाज की शुरुआत होगी. इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने पत्र जारी कर दी है. पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नियमानुसार सरकारी कार्यालय संचालित होंगे 33 फ़ीसदी कर्मचारियों की प्रतिदिन ड्यूटी लगाई जाएगी. और राजपत्रित अधिकारियों की शत प्रतिशत ड्यूटी लगाई जाएगी.

साथ ही यह भी कहा गया कि क्या निर्देश प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत आने वाले निगम, मंडल आयोग एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों पर लागू होगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कलेक्टर द्वारा पृथक से आदेश के माध्यम से घोषित कंटेमेंट ज़ोन के भीतर स्थित शासकीय कार्यालय संचालित नहीं होंगे.

Scroll to Top