गांधी जयंती पर महेश मांजरेकर ने की गोडसे फिल्म की घोषणा, पोस्टर हुआ रीलिज़..

शेयर करें...

फिल्म गोडसे की घोषणा कर दी गई है। फिल्म का निर्माण संदीप सिंह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है। वहीं संयुक्त रूप से राज शांडिल्य भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसका निर्देशन महेश मांजरेकर करते नजर आएंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

मुम्बई// भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सभी बापू को और उनके विचारों को याद कर रहे हैं। इस खास मौके पर राज शांडिल्य और महेश मांजरेकर ने फिल्म गोडसे की घोषणा कर दी है। फिल्म का निर्माण संदीप सिंह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है। वहीं संयुक्त रूप से राज शांडिल्य भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसका निर्देशन महेश मांजरेकर करते नजर आएंगे।

राज शांडिल्य ने फिल्म पर कही ये बात

संदीप सिंह के प्रोडक्शन हाउस लिजेंड ग्लोबल स्टूडियो संग महेश मांजरेकर की ये तीसरी फिल्म होगी। महेश मांजरेकर ने तो पोस्टर वीडियो शेयर करते हुए एक बड़ा सा नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है और फिल्म के बारे में इनफॉर्मेशन शेयर की है। वहीं प्रोड्सूयर संदीप सिंह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे की कहानी एक ऐसी कहानी थी जिसे मैं अपनी पहली फिल्म बनाने के दौरान ही सोच रहा था। ये एक ऐसी अनसुनी कहानी है जिसे समाज के सामने लाना जरूरी है।

गांधी जी और गोडसे के कई सारे वर्जन्स हैं जिनके बारे में लोग जानते हैं। मैंने, महेश ने तथ्य के आधार पर इस कहानी को दिखाने की योजना बनाई है। मैं महेश संग इसे बनाने को लेकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं। वहीं राज शांडिल्य ने भी इस बारे में बात की और बताया कि फिल्म के साथ जुड़ने को लेकर वे कैसा महसूस कर रहे हैं।

अभी कास्टिंग पर काम बाकी

राज ने कहा कि पिछले कुछ सालों से नाथूराम गोडसे को जानने में भारतवासियों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। साथ ही अब हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां तरह-तरह के विचार और दृष्टिकोण को सम्मान मिलता है और लोग कई तरह के प्वाइंट ऑफ व्यू के बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हैं। ऐसे में हमें लगा कि ये सही समय है नाथूराम गोडसे पर फिल्म लेकर आने का। मैं महेश और संदीप संग कोलाबोरेट करने को लेकर काफी उत्सुक हूं। मुझे पता है कि ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे कर के मैं खुद पर गर्व महसूस करूंगा। बता दें कि फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम शुरू नहीं किया गया है। साथ ही फिल्म को साल 2022 के मध्य में रिलीज करने की योजना है।

Scroll to Top