शेयर करें...
रायगढ़/ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है एवं एडवायजरी किए गए है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा रायगढ़ जिला अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके आपातकालीन आवश्यकता, भोजन एवं सुरक्षा के संबंध में शिकायत अथवा समस्याओं आदि के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 में विशिष्ट काउंटर स्थापित किया गया है।
कलेक्टर ने विशिष्ट काउंटर में डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा (मो.नं.91657-22700) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा उनके कार्यालयीन सहयोग हेतु जिला अल्पबचत अधिकारी जगजीवन लाल जांगड़े (मो.न. 94241-90082) एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर सतीश नायक (मो.नं. 96691-05567) की अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त ड्यूटी लगाई है। जो जिले से कोटा में अध्यनरत छात्रों के सूचना के आधार पर वहां के जिला प्रशासन से समन्वय कर छात्रों के भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे।
ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके माता-पिता, अभिभावक अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 तथा तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।
Owner/Publisher/Editor