बड़ी ख़बर: कोटा से स्टूडेंट्स को लाने बसें रवाना.. सीएम ने कहा- पूरी सुरक्षा के साथ लौटेंगे विद्यार्थी..

शेयर करें...

रायपुर– भूपेश सरकार ने कोटा से बच्चों को लाने 75 बस और एंबुलेंस को रवाना कर दिया है। जो राजस्थान के कोटा में फंसे 3 हजार विद्यार्थियों को लेकर आएगी। सीएम ने कहा है, कि पूरी सुरक्षा के साथ विद्यार्थियों को वापस लाया जाएगा। वही बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया है।

आपको बता दें, कि छत्तीसगढ़ के तीन हजार से ज्यादा बच्चे कोटा में फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए राज्य सरकार ने 75 बसों का इंतजाम किया है।

सीएम ने की थी पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कोटा से बच्चों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाने की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री लगातार इसे लेकर पहल कर रहे थे। उन्होंने खुद कल गृहमंत्री अमित शाह से बात की थी। केंद्र से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने बच्चों को लाने की प्रक्रिया शुरू की।

Scroll to Top