शेयर करें...
सरगांव//रामबोड़ के मतदाता हुए जागरूक
प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला रामबोड़ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई जिसमें शिक्षकों के साथ बच्चे,ग्रामीण जन,जनप्रतिनिधि,आंगनबाड़ी के साथ मितानिन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्राम में भ्रमण किया और अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प करवाया।मतदाताओं को जागरूक करने के साथ साथ सरपंच रामेश्वर मेहर ने कहा कि इस बार हम सभी अपने ग्राम से अधिक मतदान करवाएंगे ,घर घर से मतदाता केंद्र तक लायेंगे। प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक प्रमोद राजपूत और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक लव कुमार सोनवानी ने सभी को शपथ दिलाई।शिक्षक चिरौंजी लाल राजपूत, अशोक मरावी,नारायण टंडन और श्याम सुन्दर कंवर ने बच्चों के माता पिता और पलको से संकल्प फार्म भरवाया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी सती मेहर और श्रीमती द्रोपति साहू ने ग्राम रैली भ्रमण में योगदान दिया।