प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला रामबोड़ में न्यौता भोज

शेयर करें...

मुंगेली

Join WhatsApp Group Click Here

सरगांव//प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला रामबोड में कक्षा 5वी व 8वी विदाई समारोह के अवसर पर बच्चों को पोषण युक्त भोजन के साथ खीर,पूड़ी , और फल खिलाकर न्यौता भोजन कराया गया। इस अवसर पर सरपंच रामेश्वर मेहर ने कहा की यह बहुत अच्छी पहल है।बच्चों का शारीरिक विकास भी जरुरी है।संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिग्गा ने भोजन को रुचिकर बताया और विदाई प्राप्त बच्चों को कड़ी मेहनत करने की बात कही।संकुल समन्वयक राकेश टंडन ने कहा की दोनो स्कूल के शिक्षक मेहनती है उन्होंने प्राथमिक प्रधान पाठक प्रमोद राजपूत और माध्यमिक शाला प्रधान पाठक लव कुमार सोनवानी को इस अवसर पर बधाई दी।खम्हारडीह के शिक्षक लारेंस मेहता ने 5वी और 8 वी के बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।प्राथमिक शाला ज्योति महिला समूह और माध्यमिक शाला के जागृति महिला समूह ने यह भोजन कराया। शिक्षक चिरौंजी लाल राजपूत,अशोक मरावी,नारायण टंडन और श्याम सुंदर कंवर का विशेष सहयोग रहा।

Scroll to Top