शेयर करें...
- 295 पदों पर भर्ती, जिनमें स्टेशन मास्टर, फायरमैन जैसे पद शामिल हैं।
- आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगी।
- भर्ती में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए साय सरकार ने एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार अब अग्निशमन विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है। यहां स्टेशन मास्टर, फायरमैन सहित अन्य कुल 295 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रहेगी। राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब अग्निशमन विभाग में भर्ती होने जा रही है।
दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को लाइव आकर इस भर्ती के संबंध में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में साय सरकार करने जा रही है। छत्तीसगढ़ में पहले भर्ती नियम 2017 लागू था, जिसके अंतर्गत सभी राज्य को लोग आवेदन कर सकते थे। छत्तीसगढ़ के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने के लिए इसके नियमों में संशोधन किया गया। अब इस भर्ती में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।