एम्स में निकली 3 हजार से अधिक पदों पर विकेंसी, 5 मई तक कर सकते है आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 3055 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. नर्सिंग ऑफिसर के खाली पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एम्स की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी में पोस्टिंग देश के किसी भी कोने में दी जा सकती है.

Join WhatsApp Group Click Here

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 3000 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एसटी और एससी श्रेणी के आवेदकों को 2400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में अदा करना होगा. उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदक को बीएससी नर्सिंग की डिग्री के साथ भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ एक नर्स या मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है. जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 साल का अनुभव और राज्य नर्सिंग काउंसलिंग में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में पंजीयन होना भी जरूरी है.

आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2023 है. वहीं इसकी परीक्षा 3 जून 2023 निर्धारित की गई है. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए. आवेदक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Scroll to Top