कृषि विभाग की टीम ने कृषि आदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान अनमितता पाए जाने पर फर्मो का प्राधिकार पत्र 15 दिवस के लिए किया निलंबित……

शेयर करें...

मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर रबी मौसम में जिले कृषको को उच्चगुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामाग्री उचित दर पर उपलब्ध कराने कृषि विभाग की जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित निरीक्षण दल के द्वारा कृषि आदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में निरीक्षण दल द्वारा 19 नवम्बर को विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम बोधापारा में संचालित मेसर्स मां गायत्री कृषि केन्द्र एवं 22 नवम्बर को ग्राम छटन में संचालित सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीओएस मशीन एवं वास्ताविक उर्वरक भण्डारण में अंतर पाये जाने के कारण उक्त फर्मों का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से 15 दिवस हेतु निलंबित किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप संचालक डी.के. ब्यौहार, उर्वरक निरीक्षक राजेश साहू सहित निरीक्षण टीम के सदस्य मौजूद थे

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top