सरकारी स्कूल में बच्चों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, 78 बच्चों को लगा पड़ा एंटी-रेबीज इंजेक्शन, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत..
जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर स्थित मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल के 84 बच्चों को उस सब्जी का सेवन करवाया गया, जिसे एक आवारा कुत्ता पहले ही जूठा कर गया था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और 78 बच्चों को एहतियातन एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाना पड़ा।