आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को अब भी नहीं संभाल पा रहे देवकिरारी पर्यवेक्षक छेत्र मे हमेशा समय पूर्व आंगनबाड़ी में लटक जाता है ताला

शेयर करें...

बिल्हा // बिलासपुर जिले के महिला एवं बालविकास बिल्हा परियोजना क्षेत्र के देवकीरारी सेक्टर में आंगनबाड़ी समय से पूर्व बंद दिखाई देता है तो कहीं सुबह से लेकर शाम तक आंगनबाड़ी खुलता ही नहीं इसकी जानकारी पहले भी बिल्हा परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को कई बार सूचना दिया जा चूका है लेकिन हमेशा के तरह इस बार भी देवकिरारी सेक्टर में बंद का माहौल है उच्च अधिकारी के द्वारा किसी के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक का हौसला बुलंद हो गया है, जिसके चलते आये दिन आंगनबाड़ी सुबह से शाम तक बंद तो कभी समय से पहले बंद तो कभी देरी से आंगनबाड़ी खोलने की आदत बन गई है इससे पहले भी देवकीरारी सेक्टर के ग्राम गोढ़ी मे 3(तीनो) आंगनबाडी एवं ग्राम नवागाँव के 2(दोनों) आंगनबाडी बंद पाया गया था, इन पर किसी भी प्रकार का परियोजना अधिकारी के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण यह हालत पूरे बिल्हा क्षेत्र में देखा जा रहा है, आंगनबाड़ी के बारे में आसपास के ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया जाता है कि कभी सुबह से शाम तक खुला नहीं है तो कभी 2 घंटे पहले ही बंद करके चले गए हैं तो कभी एक घंटा दो घंटा लेट से आंगनबाड़ी को खोला जाता है, इससे साफ साफ जाहिर होता है कि पर्यवेक्षक अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

अब देखने वाली बात यह होगी की अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के ऊपर विभाग किस प्रकार की कार्यवाही करती है या फिर ऐसे ही मनमानी करने के लिए छोड़ दिया जाता है।

Scroll to Top