BJP के रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, टिकट नहीं मिलने से नाराज गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान..

शेयर करें...

रायगढ़/ रायगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस सीट को वर्तमान विधायक प्रकाश नायक को लेकर एंटी इंकमबेंसी के चलते भाजपा के लिए आसान सीट माना जा रहा था लेकिन इस सीट पर बगावत के स्वर उठ रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज की केंडीडेट गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आवेदन भी ले लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

हो सकता है ध्रुवीकरण


खास बात ये है कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर कोलता समाज के तकरीबन 40 हजार वोटर हैं। ऐसे में गोपिका गुप्ता के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कोलता समाज के वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। चूंकि गोपिका गुप्ता भाजपा की चर्चित व सक्रिय चेहरा है लिहाजा भाजपा के वोट बैंक को धक्का लग सकता है। बहरहाल अब गोपिका का मान-मनौव्वल होता है या नहीं या फिर उनकी बगावत जारी रहती है और सबसे अहम की गोपिका भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Scroll to Top