बिजली कटौती, अधिक बिल और स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, अधिकारी की गैरमौजूदगी पर सड़क किया जाम..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल के नेतृत्व में बिजली समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेसजनों ने सरकार को घेरते हुए बिजली कटौती, बढ़े हुए बिजली बिल, और स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर विरोध दर्ज कराया।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने जनता की बिजली से जुड़ी समस्याओं को सामने रखते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त है, वहीं स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को गलत तरीके से अधिक बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर प्रणाली को बंद करने की मांग करते हुए इसे आमजन विरोधी कदम बताया।

धरना प्रदर्शन के पश्चात जब कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने विद्युत कार्यालय पहुंचे, तो पाया गया कि संबंधित अधिकारी विद्या सागर ठाकुर मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्काल सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा और थाना प्रभारी अजीत बेक ने आंदोलनकारियों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उनकी समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।

कुछ समय पश्चात जब अधिकारी विद्या सागर ठाकुर पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अनोखे अंदाज में पटाखा फोड़कर और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें बिजली समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर अधिकारी विद्या सागर ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि वे सारंगढ़ और बरमकेला दो जगह प्रभार में हैं और उन्हें इस प्रदर्शन की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देर से मिली। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें केवल एक जगह का प्रभार दिया जाए, तो वे क्षेत्र की बिजली समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे।

Scroll to Top