श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में फाग महोत्सव संपन्न

शेयर करें...

सरगांव – होली एवं रंग पंचमी के अवसर पर श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।
फाग महोत्सव में पीलाराम वर्मा के नेतृत्व में ग्राम परसवानी, गोपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में देवाकर,भोज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में धूमा की फाग टोली के द्वारा नगाड़ों की थाप पर मधुर फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई।फाग गीतों की प्रस्तुति के बीच अबीर गुलाल भी उड़ते रहे। राधे कृष्ण की भक्ति में डूबे फाग गीतों से बड़ी संख्या में श्रोता भावविभोर होते रहे। आयोजन में कामधेनु गौशाला भाटापारा का विशेष सहयोग रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर मुख्य रूप से रामरूप दास महात्यागी महाराज, जीवन लाल कौशिक, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल,परस साहू, प्रमोद दुबे, राजेश अग्रवाल, राकेश उपाध्याय , महेश चौबे अमन छाबड़ा, मनीष मिश्रा,राजा त्रिवेदी ,प्रदीप चतुर्वेदी,शक्ति कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Scroll to Top