शेयर करें...
पथरिया – अग्यात इंस्टाग्राम आईडी द्वारा छत्तीसगढ़ के मान समान गौरव व मानव समाज को एकता के बंधन में बाधने वाले बाबा गुरू घासीदास जी के फोटोग्राफ को आपत्तिजनक रुप से सेटिंग कर के शेयर किया गया है जिसको लेकर आज भीम आर्मी व समस्त सतनामी समाज पथरिया छेत्र के साथियों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर कडी कार्यवाही कर के जेल भेजने के लिए आवेदन दिया गया जिसमें सामिल हुये। समाज के युवा नेता रविन्द्र बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरुघासीदास जी का अपमान समाज बर्दास्त नही करेगा हमने पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करने का निवेदन किया है कार्यवाही नही होने पर समाज आंदोलन के क्लिय बाध्य होगा ।
Join WhatsApp Group
Click Here