शेयर करें...
मुंगेली/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की पहल से छ. ग. राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय मुतवल्ली प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुंगेली मस्जिद, लोरमी मस्जिद , सरगांव मस्जिद, खामही मस्जिद, जिले के सभी मस्जिद , मदरसा खानकाह के सदर व इंतेजामिया कमेटी को बुलाया गया ।
छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय मुतवल्ली प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुंगेली जमात खाना में किया गया। इसमें जिले के मस्जिद, मदरसा, खानकाह के सदर व इन्तेजामिया कमेटी के प्रमुख शामिल हुए। कार्यशाला में वक्फ संपत्ति के समुचित रख-रखाव, विकास, निर्माण तथा पंजीयन संबंधी विस्तृत जानकारी वक्फ बोर्ड के विशेषज्ञों द्वारा दी गई। प्रारंभ हजरत गुफरान साहब सुन्नी हन्फी कच्छी मस्जिद के पेश ईमाम ने कुरआन शरीफ के आयतों से किया गया। छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड से अब्दुल कुदुश ने वक्फ और औकाफ के संदर्भ में जानकारी दी।
वक्फ संपत्ति सर्वे म्युटेशन अधिकारी तारिक अशरफी ने शहरी वक्फ संपत्ति विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वक्फ बोर्ड के ऑडिटर इकबाल अहमद ने कमेटी व संपत्ति से आय-व्यय की विस्तृत जानकारी तथा प्रतिवर्ष समय पर ऑडिट कराने की बात कहीं। वक्फ बोर्ड के जावेद अख्तर पंजीयन संबंधी, अधिवक्ता श्री पाण्डेय ने वक्फ अधिनिमय की जानकारी दी। सी डब्लू सी नोडल अधिकारी अब्दुल रहीम साहब ने इस बात की जानकारी दी कि राज्य स्तर पर कब्रस्तान अनुदान योजना के माध्यम से मुस्लिम कब्रस्तान सौंदर्यकरण बाउंड्रीवॉल का कार्य किया जा सकता है।
सुन्नी हन्फी कच्छी मस्जिद व अंजुमन इंतेजामिया कमेटी और जिले के समस्त मस्जिद व अंजुमन कमेटी ने छ. ग. राज्य वक्फ बोर्ड का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुन्नी हन्फी कच्छी मस्जिद के मुतवल्ली शमीम मोहम्मद, मोहम्मद हारून, फरीद रिजवी, आरिफ खोखर, कलीम वकील, दानिश उपलेटा, शेख मंसूर, अज़हर हुसैन , सोहैल अहमद, शेख नईमुद्दीन , सैय्यद याकूब , शेख अरबाज , सैय्यद जहांगीर अली , अंजुमन कमेटी के सदर, इश्हाक खान, यूसुफ उपलेटा, अनवर हुसैन ,मोइन खान , सगीर अली , हमीद अली, इसराइल अली ,अब्दुल शहजादा, नईम खान, मंजूर खान, इसराइल बागड़ी , अल्ताफ चांदेड़ आदि उपस्थित थे।