पंचायत निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, बुदबुदा के सरपंच पद के प्रबल दावेदार जमुना हेमंत पटेल ने भरा अपना नामांकन..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है। जहां सरपंच और पंच पद के प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करने अपने-अपने सेक्टर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा से सरपंच प्रत्याशी जमुना हेमंत पटेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने सुखपाली सेक्टर पहुंचे हुए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बुदबुदा के प्रत्याशी जमुना हेमंत पटेल को सरपंच पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और यही कारण है कि उनका नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ग्राम बुदबुदा, नवापारा(छोटे) और बिलाईगढ़ (स) से सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे हुए थे। बुदबुदा की महिलाओं ने बताया कि वे जमुना हेमंत पटेल का समर्थन करते नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह प्रचंड बहुमत से विजयी होकर ग्राम पंचायत बुदबुदा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।

नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 6 को जारी होंगे चुनाव चिन्ह..

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में सरपंच और पंच के लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ है, जिसकी अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 को निर्धारत है। प्राप्त नामांकन की संवीक्षा 4 फरवरी को किया जाएगा, जिससे पात्र अपात्र स्पष्ट होगा। वहीं प्रत्याशियों की सूची, चुनाव चिन्ह और नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारत की गई है।

Scroll to Top