शेयर करें...
यादव समाज द्वारा पर्वतारोही निशा यादव का सम्मान छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 1531 के द्वारा 25 फरवरी 2023 को आयोजित वार्षिक अधिवेशन में अध्यक्ष सीताराम यादव व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आम सहमति से समाज के पर्वतारोही, प्रतिभाशाली,होनहार बिटिया कुमारी निशा यादव बिलासपुर को सामाजिक कोष से प्रोत्साहन राशि के रुप में 11000.00 ( ग्यारह हजार रूपए ) प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।चूंकि निशा उक्त कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित नहीं हो पाई थी इसलिए चेक को बिलासपुर में सौपा गया।
इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव ललित यादव,ज्योति यादव, किरण यादव,राकेश यादव,प्रदेश प्रवक्ता तेरस यादव,सविता यादव, निशा यादव की माँ,खुशी यादव,यश यादव उपस्थित थे.उपस्थित सभी लोगों ने निशा यादव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
Join WhatsApp Group
Click Here