कटघोरा वनमंडल में लोनर हाथी का आतंक, पसान रेंज के दो गांवों में मचाया उत्पात

शेयर करें...

कोरबा// कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में बीती रात अचानक धमके लोनर हाथी ने पसान वन परिसर के गोलाबहरा एवं भर्रापारा नामक गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लोनर ने भर्रापारा की बस्ती में घुसने का प्रयास भी किया। जब वन विभाग की टीम तथा ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया तो खेत में जाकर अपना गुस्सा उतारा और वहां लगे बड़ी मात्रा में धान फसल को रौंद दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

इतना ही नहीं पास में स्थित गोलाबहरा पहुंचकर वहां भी ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा व रात में लोनर द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयारी की। जानकारी के अनुसार लोनर हाथी कल शाम 4.30 बजे तक मरवाही व पसान रेंज की सीमा पर विश्राम कर रहा था। जैसे ही दिन ढला वह सक्रिय हुआ और पसान परिसर के जंगल में घुसने के साथ खोडरी तवरिया होते हुए भर्रापाराव गोलाबहरा पहुंच गया।

लोनर ने इन दोनों गांवों में रात भर उत्पात मचाया और सुबह 4.30 बजे खेतों से बाहर निकलकर जंगल ही जंगल होते हुए तरईनार स्थित कोसाबाड़ी में कुछ देर विचरण करने के बाद विश्राम करने लगा। वर्तमान में लोनर का लोकेशन यहीं पर दिखा रहा है। लोनर हाथी के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उधर केंदई रेंज के लालपुर में 26, एतमानगर के बंजारी परिसर में 15 तथा कोरबी में एक दंतैल घूम रहे हैं। लालपुर मेें मौजूद हाथियों ने बीती रात एक बार फिर उत्पात मचाते हुए 10 किसानों के धान फसल को साफ कर दिया है। हाथियों के द्वारा लगातार फसल रौंदे जाने से क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं।

Scroll to Top