विद्युत कटौती पर सख्त हुए कलेक्टर : अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान और जवाबदेही तय करने के निर्देश..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती और उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को जिला कलेक्टारेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिकों को निर्बाध और सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न होने पर संबंधित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। इस स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह सक्रिय और उत्तरदायी रहना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों को समय पर सुना और हल किया जा सके।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत इंजीनियर और कर्मचारी यदि समय पर समस्याओं का निराकरण नहीं करते हैं, तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि तकनीकी या प्रबंधन से संबंधित जो भी बाधाएं हैं, उन्हें तत्काल चिन्हांकित कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि बिजली केवल एक सुविधा नहीं बल्कि जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, और इसके अभाव में जनजीवन बाधित होता है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Scroll to Top