नगर पंचायत सरगांव में भव्य तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों,जनप्रतिनिधियों नगरवासियों ने निकाली रैली

शेयर करें...

मुंगेली//सरगांव नगर पंचायत सरगांव देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। करीब 1200 नन्हें देशप्रेमियों ने हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता की जयकारों के साथ नगर की गलियों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। हर कदम पर देश के प्रति प्रेम और गर्व की लहर महसूस की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

तिरंगा यात्रा में स्वामी आत्मानंद स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं नगर पंचायत परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
इस गौरवमयी यात्रा में जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित नगर पंचायत का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
इस गौरवमयी यात्रा में जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम शर्मा सहित नगर पंचायत का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर गूंजा संदेश –
“तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, ये भारत की आत्मा है… और इसकी शान में कोई कमी नहीं आने देंगे।”

“आज का दिन सिर्फ तिरंगा यात्रा का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को देशप्रेम की सीख देने का दिन है। हम सबका कर्तव्य है कि इस भावना को हमेशा जीवित रखें और अपने नगर को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाएं।” – नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू

Scroll to Top