इंसानियत शर्मसार ! कोरबा में खेत की बाड़ी में थैले से मिला नवजात, हालत नाजुक..

शेयर करें...

कोरबा// जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगनाला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक किसान की बाड़ी में काम कर रहे लोगों को अचानक किसी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जब सभी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंक दिया गया था. बच्ची को चींटियां और कीड़े काट रहे थे, जिससे उसकी हालत दयनीय हो गई थी.

Join WhatsApp Group Click Here

घटना सत्ते सिंह मरकाम के खेत में घटी, जहां यह नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली. किसान और ग्रामीणों ने तुरंत उसे साफ कर 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्ची को पाली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों ने इसे किसी कलमुँही की अमानवीय करतूत बताया और घटना पर गहरा आक्रोश जताया.

विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी अनिल सराफ ने बताया कि बच्ची का वजन 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत अब स्थिर है. उसे दूध भी पिलाया गया है और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दे दी गई है.

Scroll to Top