शेयर करें...
सरगांव
नगर पंचायत सरगांव के जयस्तंभ वार्ड क्रमांक 8 में गुरु घासीदास बाबा जी का 266 वी जयंती के अवसर पर भव्य रूप से सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा यात्रा में प्रगतिशील सतनामी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे शोभायात्रा जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बजरंग चौक से रामसप्ताह चौक होते हुए जयस्तंभ चौक बाजे गाजे के साथ भव्य रुप से शोभायात्रा का समापन किया गया सतनामी समाज के द्वारा शाम को जैतखाम मे सफेद ध्वजा पालो चढ़ाया गया उसके बाद आए हुए पंथी टोलीओं के द्वारा बारी बारी से पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दो बालिका पंथी टोलीओं के द्वारा भव्य रुप से पंथी नृत्य आकर्षकझांकी प्रस्तुत किया गया साथ ही खड़ी पंथी पार्टी के द्वारा भी भव्य रूप से पंथी प्रस्तुत किया गया नगरवासियों के द्वारा पंथी नृत्य का लुप्त उठाया गया

उक्त कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का श्रीफल व पुष्पगुच्छ से नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इंदिरा उदयभान साहू, पार्षदगण रामफल लहरी ,एजाज अहमद, परविंदर खालसा,श्यामसुंदर साहू पार्षदप्रतिनिधि ,पूर्वपार्षद शिव पांडे, ललित पठारी पूर्व सरपंच, नवजीवन ज्ञानदीप समिति सरगांव के अध्यक्ष संतोष घृतलहरे, घसिया घृतलहरे अतिथियों के द्वारा बाबा जी का पूजार्चना एव उदबोधन मे बाबा जी जीवनी मे प्रकाश डाला गया नवजीवन ज्ञानदीप समिति के सदस्यगण छेदू रात्रे मोहन काठले अश्वनी बंजारे परमेश्वर बंजारे राधेश्याम मारकंडे विजय रात्रे भोला रात्रे प्रेम रात्रे अनिल रात्रे कौशल जोशी अशोक जोशी लक्ष्मीनारायण काठले सरोज काठले कार्तिक राम बघेल पुरुषोत्तम गायकवाड़ श्यामसुंदर बंजारे प्रेम कुमार बर्मन, अनिल जांगडे मोतीलाल अनंत के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे

You must be logged in to post a comment.