शेयर करें...
रायपुर// पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने लोहारीडीह के रघुनाथ साहू हत्याकांड में पुलिस के दर्ज एफआइआर में 167 लोगों के नाम की सूची जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के समक्ष सूची जारी की, जिसमें साहू समाज के 137, यादव समाज के 20, आदिवासी समाज के आठ, मानिकपुरी और पटेल समाज के एक-एक लोग हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि लोहारीडीह में पूरे गांव को संगीन धाराओं में फंसाकर जेल में डाला गया है। भाजपा सरकार 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाना चाह रही है, एफआइआर से स्पष्ट हो रहा है। 167 लोगों के खिलाफ ऐसी-ऐसी धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें सभी को फांसी की सजा, दोहरी उम्रकैद समेत अलग-अलग धाराओं में वर्षों तक जेल में बंद रखने की सजा हो सकती है। सरकार ने अपनी विफलता का बदला पूरे गांव से लिया है।
पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति विनोद साहू के बयान के आधार पर 167 लोगाें को जेल में डाल दिया है। पूरे गांव का बयान लेना था, उसके बाद कार्रवाई होनी थी। गांव के जो लोग बाहर हैं, उन पर भी गिरफ्तार की तलवार लटक रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि लोहारीडीह मामले में आइपीएस विकास कुमार को क्यों निलंबित किया गया, क्या विवेचना सही नहीं किया गया था।
Owner/Publisher/Editor