शेयर करें...
जांजगीर-चाम्पा/ जांजगीर के वार्ड 7 में शिक्षक डीएल सोनवानी और शिक्षिका रोशनी सोनवानी के घर में आग लग गई. आगजनी से किचन पूरी तरह जल गया, वहीं डायनिंग रूम और टॉयलेट में आग लगी है. आग से फ्रीज, AC भी जल गया है. फिलहाल, आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. दरअसल, जांजगीर के वार्ड 7 में शिक्षक डीएल सोनवानी और शिक्षिका रोशनी सोनवानी का घर है, जहां सुबह आग लग गई. जब आग लगी तो शिक्षिका रोशनी सोनवानी, घर में अकेली थी. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन किचन से आग तेजी से फैली. बाद में, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया, तब तक किचन पूरी तरह जल गया था. साथ ही, डाइनिंग रूम, टॉयलेट में भी आग पहुंची है, जिससे AC भी जल गया है.
आगजनी से शिक्षक-शिक्षिका को बड़ा नुकसान हुआ है. 6 माह पहले मॉड्यूलर किचन बनाया गया था, वह पूरी तरह से जल गया है. शिक्षक डीएल सोनवानी ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह घर में थी, तभी अचानक आग लग गई. आगजनी से किचन, डायनिंग रूम और टॉयलेट में आग लगी है. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.