पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दहेज में नगद राशि सहित कार की मांग करते कर रहे थे प्रताड़ित..

शेयर करें...

कोरबा/ शादी के बाद दहेज की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले में कटघाेरा निवासी पति समेत ससुराल वालाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शहर के न्यू शारदा विहार निवासी छाया शर्मा रिपाेर्ट पर मानिकपुर चाैकी में उसके पति समेत अन्य ससुराल वालाें के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता छाया शर्मा की शादी करीब ढाई साल पहले कटघोरा निवासी विकास शर्मा से हुई।

Join WhatsApp Group Click Here

एक माह बाद ही उसके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उससे गाली-गलाैज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे थे। दहेज में उसे नकद राशि और कार लाने काे कहा जाता था। बच्चा हाेने के बाद भी पति समेत ससुराल वालाें का व्यवहार नहीं बदला, बल्कि ससुराल वालाें ने छाया काे घर से निकाल दिया, जाे मायके में आकर रहने लगी। सामाजिक बैठक भी हुई, लेकिन निराकरण नहीं निकला। छाया की रिपाेर्ट पर पहले परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग कराई गई, लेकिन ससुराल पक्ष तैयार नहीं हुआ। आखिरकार प्रताड़ना से तंग हाेकर छाया ने रिपाेर्ट लिखाई।

Scroll to Top