शेयर करें...
रायपुर// आजादी के 79वें पर्व पर छत्तीसगढ़ देशभक्ति की भावनाओं में डूबा नज़र आया। राजधानी रायपुर से लेकर अंचल के हर कोने में तिरंगे की शान में आयोजित भव्य कार्यक्रमों ने माहौल को गर्व और उत्साह से भर दिया। सुबह से ही लोग अपने-अपने इलाकों में तिरंगा हाथों में लिए, सफेद-कुर्ता-पजामा और बच्चों में तिरंगा पेंट के साथ कार्यक्रम स्थलों पर जुटते रहे।
रायपुर – पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम का जोशभरा संबोधन
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में 17 प्लाटून ने भव्य मार्च पास्ट किया, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना, एनसीसी और महिला बैगपाइपर बैंड शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश की उपलब्धियों, नए विकास कार्यों और आगामी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारे जवानों की वीरता और जनता की एकजुटता ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत है।”
इस बार उड़ीसा पुलिस की टुकड़ी और घुड़सवार दल का हॉर्स शो भी खास आकर्षण रहा। मंच पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया और आसमान में सैकड़ों तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।

रायगढ़ – शहीद परिवारों को किया सम्मानित
रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा बलों की सलामी ली।
सीआरपीएफ, जिला पुलिस, नगर सेना और एनसीसी कैडेट्स की मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिवारों को मंच पर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट किए गए।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत “सारे जहां से अच्छा” और समूह नृत्य ने माहौल को भावुक और ऊर्जावान बना दिया।
बिलासपुर – उप मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, शहीद परिवारों और मेधावी बच्चों का सम्मान
पुलिस ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और तिरंगे गुब्बारे व सफेद कबूतर उड़ाए। उन्होंने नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 118 अधिकारियों-कर्मचारियों और 10वीं-12वीं में प्रावीण्य सूची में आए छात्रों का सम्मान किया। परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कोरबा – उद्योग मंत्री के साथ सुरक्षा बलों का हर्ष फायर
कोरबा के सीएसईबी (पूर्व) फुटबॉल मैदान में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ध्वजारोहण किया। परेड के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर कर कार्यक्रम में रोमांच भर दिया।
सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रसंगों पर आधारित नाट्य मंचन और झांकी प्रस्तुत की, जिसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह और रानी लक्ष्मीबाई के किरदार जीवंत नज़र आए।
स्थानीय हस्तशिल्प और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाती झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
मुंगेली – आसमान में तिरंगे गुब्बारों की उड़ान
मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। 12 प्लाटून ने बेहतरीन तालमेल के साथ मार्च पास्ट किया।
स्कूली बच्चों की सामूहिक पीटी, तिरंगे रंग के परिधान में नृत्य और कविताओं की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों तिरंगे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जिसके साथ ही मैदान में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे।
पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा
इन चार जिलों के अलावा, प्रदेश के हर गांव-शहर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, झांकियां, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी भवनों, स्कूलों और चौक-चौराहों पर तिरंगा लहराता रहा।
छत्तीसगढ़ के लोगों ने एक बार फिर यह साबित किया कि तिरंगे की शान में हर दिल एक है, और आज़ादी का जश्न हर पीढ़ी के लिए गर्व, बलिदान और एकता का प्रतीक है।
टैग्स: #IndependenceDay2025 #Raipur #Raigarh #Korba #Mungeli #Chhattisgarh #Deshbhakti #Tiranga #FlagHoisting #MarchPast #SwatantrataDiwas #ShaheedParivarSamman
You must be logged in to post a comment.