Faebook पर साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस “निशा जिंदल” को गिरफ़्तार करने पहुँची तो उड़ गया उनका होश…

शेयर करें...

रायपुर/दरअसल फेसबुक पर निशा जिंदल के नाम से अकाउंट है जिसके 10,000 से भी ज्यादा फ़ॉलोवेर्स है, इसी अकाउंट से बीते दिनों लगातार सांप्रदायिक मुद्दों पर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा था जिसके चलते कही न कही देश में शांति भंग हो रही थी, इस घटना की शिकायत मिलने के बाद रायपुर पुलिस अपने एक्शन में आ गई और आईपी की मदद से निशा जिंदल का लोकेशन ट्रेस किया गया, उसके बाद जब निशा जिंदल को गिरफ्तार करने रायपुर पुलिस की टीम पहुची तो उनके होश उड़ गए, वो इसलिए क्युकी 10,000 से भी ज्यादा फ़ॉलोवेर्स वाली निशा जिंदल एक लड़का था.. जिसका नाम रवि है और वह पिछले 11 वर्षो से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास नहीं कर पाया है… इस मामले में रायपुर पुलिस ने 151 A और आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है…

Join WhatsApp Group Click Here
10,000 से भी ज्यादा फ़ॉलोवेर्स वाली निशा जिंदल का असली चेहरा…

वही इस कामयाबी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने tweet कर रायपुर पुलिस को शाबाशी दिया है..

Scroll to Top