शेयर करें...
मुंगेली// नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर प्रातः 07 बजे जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्याम जायसवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य अंबालिका साहू, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रभु मल्लाह, छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दुखुवाराम निर्मलकर, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य एजाज खोखर और छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड के सदस्य धनुष सेन शामिल होंगे।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग’’ थीम पर आधारित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Sub Editor